जीवन का यह नव प्रभात है ,
सदा सत्य-पथ पर रहना |
फूल मिलें या काँटे जो भी ,
नित समभाव से सब सहना ||
जीवन तो यह कर्म -क्षेत्र है ,
कायर की यहाँ पहचान नहीं |
जो रहते नित कर्म-मार्ग पर ,
विजय सदा पाते हैं वही ||
------------------- डा० विजय शास्त्री
तिथि : १७.११.२०११
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें